तीसरी बार निर्वाचित होने पर किराणा मर्चेन्ट एसोशियसन ने किया पवन माहेश्वरी का अभिनन्दन

Nagar Parishad elections,

नगरपरिषद चुनाव में लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने पर किराना मर्चेन्ट एसोशियसन द्वारा अपने अध्यक्ष के अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। गाड़ोदिया गेस्ट हाऊस में आयोजित अभिनन्दन समारोह के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डा. अजय चौधरी थे, जबकि अध्यक्षता चम्पालाल तंवर ने की। कार्यक्रम में एसोशियसन अध्यक्ष एवं पार्षद पवन माहेश्वरी तथा उपमंत्री पवन दादलिका भी मंचासीन थे। मुख्य अतिथि सीएमएचओ डा. अजय चौधरी ने व्यापारियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मान व्यक्तित्व का होता जो व्यक्ति एक वार्ड तक सीमित नही रहकर पूरे शहर का ध्यान रखता है वह हर व्यक्ति को सरकारी योजना का लाभ दिलाने का प्रयास करता है, उसे जनता ने पलकों पर बैठा कर तीसरी बार पार्षद चुना, यह अपने आप में बडी बात है ऐसे व्यक्तित्व धनी पवन माहेश्वरी है।

हाजी शम्सूुद्दीन स्नेही ने कहा कि पवन माहेश्वरी हर व्यक्ति के मददगार है। उन्होने आठ वर्ष पूर्व का किस्सा सुनाते बताया कि पेंशन शिविर में पवन माहेश्वरी ने नगर के सभी वार्डों के हर पात्र व्यक्ति को पेंशन दिलाने के लिए शिविर काम कर अपनी अमिट छाप छोड़ी। पार्षद पवन माहेश्वरी ने कहा कि यह सम्मान मेरा नही कर जनता का करना चाहिए, जो सम्मान जनता ने मुझे दिया है, मै जनता का सदैव ऋुणी रहुगा। कार्यक्रम में नन्दलाल घासोलिया, सांवरमल अग्रवाल, राकेश मोर, सन्तोष बेड़िया, जितेन्द्र मिरणका, धनराज घोड़ेला, बुद्धिप्रकाश सोनी, अनिल माटोलिया, पवन बेड़िया, चन्द्रप्रकाश शर्मा, संजय तूनवाल, इशाक गौरी, करीम गौरी, विजय कुमार गोयल, प्रहलाद बेड़िया, कैलाश बेड़िया, जगदीश जालान ने अतिथियों का स्वागत किया।

नगरपरिषद चुनावों में लगातार तीसरी बार निर्वाचित होने पर एसोशियसन द्वारा अपने अध्यक्ष पवन कुमार माहेश्वरी का माला पहना कर, शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, सीएमएचओ डा. अजय चौधरी, चम्पालाल तंवर एवं पवन माहेश्वरी ने उपस्थितजनों को सम्बाधित किया। कार्यक्रम में माणकचन्द सराफ, सुरेन्द्र मीरणका, अनूप मंगलुलिया, शुभकरण काछवाल, रमेश जगवानी, साधुराम जगवानी, घनश्याम तूनवाल, विनीत बगड़ा, हरिप्रसाद स्वामी, राजू खां, विमल सेठी, बाबूलाल, अजय चौरड़िया, राजेश अग्रवाल, अभिषेक पौद्दार, महावीर मीरणका, नोरतन भेभराजका सहित अनेक व्यापारी एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुरारी फतेहपुरिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here