खुले में शौच से होने वाले नुकसान के बारे में जिला कलेक्टर ने दी जानकारी

District Collector

जिला कलेक्टर अर्चनासिंह ने तहसील के गांव मुरड़ाकिया के अटल सेवा केन्द्र पर उपस्थित ग्रामिणों को खुले में शौच मुक्त गांव बनाने के लिए प्रेरित करते हुए इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। खुले में शौच जाने को कुरीति बताते हुए जिला कलेक्टर ने इसे समाप्त करने पर जोर दिया। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्यामलाल शर्मा, ओमप्रकाश व विकास अधिकारी त्रिलोकाराम दैया ने भी स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मलसीसर गांव में सरपंच सांवरमल राजपुरोहित सहित ग्रामिणों ने बिजली के झूलते तारों और घरों के ऊपर से गुजरने वाली 11 हजार की लाईन को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।

मुरड़ाकिया में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नानूराम बाजिया ने गौचर पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत की। जिसमें बताया गया कि राजस्थान सरकार के पंचायत विभाग की खातेदारी पर गांव के ही कईं व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर पक्के मकानों का निर्माण कर लिया तथा प्लॉटिंग कर जमीन बेची जा रही है। इस अवसर पर केरोसीन तेल की कालाबाजारी कर सुजानगढ़ रूट की बसों को बेचने, आर.ओ. सिस्टम खराब होने, सरकारी स्कूल में पीने के पानी का अभाव होने आदि समस्याओं के समाधान की मांग की। इस अवसर पर मुरड़ाकिया सरपंच करनाराम मेघवाल, राजकुमार शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here