ओलावृष्टि, तुफान एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को रिव्यू सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की मांग

Farmers

पूर्व प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित ओलावृष्टि, तुफान एवं अतिवृष्टि से नष्ट हुई फसल का सही रिव्यू सर्वे करवाकर प्रभावित किसानों को तत्काल मुआवजा दिलवाने की मांग की है। गोदारा ने अपने पत्र में लिखा है कि रतनगढ़, सुजानगढ़ व बीदासर के दो दर्जन गांवों में विशेषकर ढ़ढ़ेरू भामूवान, ढ़ाणी कालेरान, आलसर, परसनेउ, जैगणियां बीदा., व जैगणियां बीकान, लाछड़सर, आलसर बास, लधासर, साण्डवा, बम्बू, जैतासर, पारेवड़ा, ईंयारा, सड़ू, ऊंटालड़, भाषीणा, बाघसरा आथुणा, मून्दड़ा, कल्याणसर, ज्याक आदि सिंचित क्षेत्र के किसानों के खेतों में आंधी, तुफान, ओलावृष्टि से गेंहू, चना, मैथी व इसबगोल की कटी हुई फसल जो बुरी तरह बिखरी हुई है, में 70-75 प्रतिशत किसान की फसल नष्ट हो गई, जिसका खराबा भी करीब 60-75 प्रतिशत तक है। पत्र में लिखा है कि अधिकारियों द्वारा करवाया गया सर्वे भी सही नहीं है। सुजानगढ़, रतनगढ़ व बीदासर में पचास प्रतिशत से नीचा खराबा दिखाकर सर्वे की खानापूर्ति व लिपापोती की है, जो किसानों के साथ अन्याय है। गोदारा ने पत्र में रिव्यू सर्वे करवाकर किसानों को गेंहू, चना, मैथी, इसबगोल व जीरा का मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here