बैजनाथ पंवार को श्रद्धांजली

Tributes

राजस्थानी भाषा के मुर्धन्य साहित्यकार, कथाकार बैजनाथ पंवार के निधन पर कस्बे में अनेक स्थानों पर श्रद्धांजली अर्पित की गई। मरूदेश संस्थान अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने साहित्यकार बैजनाथ पंवार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी साहित्यिक सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। नगरश्री सचिव हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने ने पंवार के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। कवि एड. चौधरी सुल्तान खां राही ने बैजनाथ पंवार व पदमश्री कन्हैयालाल सेठिया के सम्बन्धों के विषय में बताया। कवियत्री एवं लेखिका डा. साधना प्रधान ने बैजनाथ पंवार को आधुनिक राजस्थानी कहानी का शिखर पुरू ष बताया।

श्रद्धांजली सभा में नारायण बेदी, मुकेश रावतानी, हनुमान चन्देलिया, चम्पालाल तंवर, कैलाश तंवर, ललित शर्मा, हरिराम मेघवाल, श्रीचन्द पारीक, श्रीराम भामा, सम्पतसिंह सामौर, योगेन्द्र वर्मा, जुगलकिशोर टाक, शंकरलाल सामरिया, राजेश गौड़, गोविन्द प्रसाद जोशी, अमित नाहटा, साजिद अली सहित अनेक जनों ने श्रद्धासुमन व पुष्पांजली अर्पित की। संस्थान सचिव कमलनयन तोषनीवाल ने आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार शेखावाटी सैनी समाज संस्थान द्वारा श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान अध्यक्ष विक्रमसिंह चौबदार, बाबूलाल कारोडिय़ा, आदूराम टाक, सागरमल सैनी, बाबूलाल माली, भगवती प्रसाद तंवर, खुबाराम भाटी सहित अनेक लोगों ने बैजानाथ पंवार की प्रतिमा पर पुष्पाजंली अर्पित की। स्व. पंवार के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here