मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिये ग्राम सेवकों को निर्देश

Voters

आगामी लोकसभा चुनावों में अधिकाधिक मतदान हो जिसके तहत बुधवार को पंचायत समिति में विकास अधिकारी सी.आर. मीणा के सानिध्य में स्वीप अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकास अधिकारी ने ग्राम सेवकों को निर्देशित किया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठकेंं आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक कर अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। मीणा ने बताया कि लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव आम चुनाव है।

इसके लिए विधानसभा चुनावों की तरह ही मतदान प्रतिशत बढऩे से लोकतंत्र और मजबूत होगा। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। जिसके तहत ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्राम सेवा सहकारी समिति, पटवारी व ग्राम सेवक संयुक्त रूप से कमेटी का गठन कर मतदान करने का प्रचार-प्रसार करें। बैठक में प्रगति प्रसार अधिकारी ताराचन्द सहारण, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, बीइइओ फूलचन्द बिजारणियां, हंसराज मीणा, रामानन्द फलवाडिय़ा, घनश्याम भाटी, सहायक अभियन्ता मोहनलाल जाट सहित पंचायत समिति के अनेक ग्राम सेवक एवं अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here