प्रचार-प्रसार के अभाव में विफल हो रहा है सम्पर्क समाधान शिविर

Contact Solutions Camp

प्रचार -प्रसार के अभाव में उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर लगातार दूसरे महीने फ्लॉप रहा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार को लगने वाले उपखण्ड स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर महज औपचारिकता बन कर रह गया है। इस शिविर का प्रशासन द्वारा किसी प्रकार को कोई प्रचार-प्रसार नहीं करने के कारण लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है और वे रोजाना की तरह सरकारी कार्यालयों में चक्कर लगाते रहते हैं।

जबकि शिविर स्थल पर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, तहसीलदार सुरेन्द्र प्रसाद, बीदासर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सालासर नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आम आदमी का इंतजार करते नजर आ रहे थे। अधिकारियों से शिविर की उपलब्धि पुछने पर वे एक-दूसरे पर बताने की जिम्मेदारी डालते नजर आये। सम्पर्क समाधान शिविरों की विफलता को लेकर बुद्धिजीवियों द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर केवल कागजी खानापूर्ति बन कर रहने की आशंका प्रकट की जा रही है। शिविर में नगरपरिषद के अखिलेश पारीक, बिजली बोर्ड के एईएन मनीराम सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here