पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया

Atal-Bihari-Vajpayee

भाजपा कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया गया। मण्डल अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक खेमाराम मेघवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री के सिद्धान्तों व आदर्शो पर चलने का आह्वान करते हुए शहर एवं देहात के सभी कार्यकर्ताओं का विधानसभा चुनावों में एकजुट रहकर कार्य करने पर धन्यावाद ज्ञापित करते हुए आगामी लोकसभा चुनावों के लिए जुटने की अपील की।

पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी ने अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर विष्णुदत त्रिवेदी, गणेश मण्डावरिया, सभापति डा. विजयराज शर्मा, पवन माहेश्वरी ने भी विचार व्यक्त किये।

कार्यक्रम में वैद्य भंवरलाल शर्मा, भंवरलाल गिलाण, यशोदा माटोलिया, सन्तोष बेडिय़ा, सिराज खां, हाकम अली, अंजनीकुमार रांकावत, सांवरमल अग्रवाल, मनोज पारीक, लीलाधर खण्डेलवाल, मुरारी फतेहपुरिया, खुशीराम चान्दरा, हेमराज माली, परमेश्वर करवा, श्रवण तोषनीवाल, युसुफ गौरी, सईद गौरी, वजीर खां, नूतन शर्मा, महेश जोशी, रूपाराम गुलेरिया, हितेश जाखड़, मनीष दाधीच, मनीष गोठडिय़ा, नीलम कुमार गंगवाल, सीताराम सामरिया, रामलाल मोची, दिलीप धवल, गंगाधर लाखन, सुनील सियोता, महफूज खां, गिरीश महाराज, बनवारी गुरू, हेमन्त स्वामी, राजकुमार कोटिया, विनय गिलाण सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन बुद्धिप्रकाश सोनी ने किया। इसके बाद जयप्रकाश बगड़ा व पारस के सौजन्य से सरकारी चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल व बिस्कूट वितरित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here