महावीर मठ में बही भजनों की सुरसरिता

Bhajans

कस्बे के अगुणा बाजार स्थित महावीर मठ में आयोजित भजन संध्या में फतेहपुर के अममृत आश्रम के सन्त विकासनाथ जी महाराज एवं लक्ष्मणगढ़ के पूर्णनाथ जी आश्रम के महन्त शुमतीनाथ महाराज ने गणेश वन्दना से भजन संध्या का आगाज किया। भजन संध्या में सन्तों ने नम: शिवाय: ऊॅंं नम: शिवाय:, सतगुरू सतगुरू बोल, अलबेला रो खेल फकीरी को सहित एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व नाथ जी महाराज के आगमन पर नरेन्द्र भारती के सानिध्य में पुष्प वर्षा की गई। मन्दिर में पण्डित जी द्वारा विकासनाथ जी महाराज व महन्त सुमतिनाथ जी महाराज का शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। महावीर मठ के महन्त हेमकान्त स्वामी, भंवरलाल गिलाण, पवन दादलिका, सुरेश तोदी, सुभाष बोचीवाल, गोपाल सोनी एवं प्रिया स्वामी, अनुप्रिया स्वामी ने सन्तो का आर्शीवाद लिया। भजन संध्या में रमेश सोनी, काशीप्रसाद खेतान, प्रहलाद नाई, राजू, मनोज, मुरारी फतेहपुरिया, सन्दीप शर्मा, रामलखन तुनवाल, वरूण लड़ा, देवेन्द्र शर्मा, श्रीराम नाई, किशन बेडिय़ा, किशन मालानी, महावीर बगडिय़ा, सुभाष बगडिय़ा, पवन भरतिया सहित अनेक भक्तजनों ने भजनों का रसपान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here