एसडीएम ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण

Bagdiya-Government-hospital

उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने सहित अनेक कमियों की ओर अस्पताल प्रशासन का ध्यान आकर्षित करते हुए इन्हे दूर करने के निर्देश दिये। बिना किसी पूर्व सूचना के अस्पताल पंहूचे एसडीएम ने अस्पताल में जगह-जगह दीवारों पर लगे जालों पर नाराजगी जताते हुए इन्हे तत्काल हटवाने के पीएमओ को निर्देश दिये। खान ने चिकित्सकों के कमरों के अन्दर व बाहर लगी मरीजों व उनके परिजनों की भीड़ को देखते हुए चिकित्सक के कमरे के बाहर दरवाजे पर एक व्यक्ति को खड़ा करने के निर्देश दिये। जो एक-एक कर मरीजों को कमरे में भेजे, जिससे चिकित्सक आराम से मरीज की जांच कर उचित उपचार लिख सके।

उपखण्ड अधिकारी ने नि:शुल्क जांच योजना, सोनोग्राफी आदि के रजिस्टरों की जांच की तथा जांच केन्द्र के बाहर उपस्थित मरीजों से जानकारी ली। तत्पश्चात एसडीएम अस्पताल में भर्ती मरीजों से रूबरू हुए तथा भर्ती मरीज के साथ एक परिजन के रहने की हिदायत देते हुए एक से अधिक परिजनों व रिश्तेदारों को यह कहते हुए बाहर भेज दिया कि अधिक भीड़ होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जांच के दौरान डा. मैनपालसिंह ने सोनोग्राफी के लिए इन्वर्टर लगवाने की मांग की तथा मरीजों ने अस्पताल में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here