इक प्यार का नगमा है…………….

Mukesh

कस्बे के संगीत साधना संस्थान द्वारा मूनलाईट सिनेमा हॉल में प्रसिद्ध गायक मुकेश की पुण्य तिथी पर मुकेश नाईट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरजेएस रविकान्त सोनी, एड. विजेन्द्रसिंह व विजयकुमार खेतान ने मुकेश के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर किया। सन्दीप सोनी, सांवरिया बालम व विकास सोनी द्वारा होठों पर सच्चाई रहती है से कार्यक्रम का आगाज हुआ। प्रकाश तेजस्वी ने रू क जा ओ जाने वाली, सांवरिया बालम ने ये मेरा दीवानापन, पंकज शर्मा ने इक प्यार का नगमा है गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

बाल कलाकार चिकू करवा ने डम-डम डीग्गा-डीग्गा, संदीप सोनी व डा. अरूणा सोनी ने सावन का महीना, सांवर प्रजापत ने चल अकेला चल गाकर तालियां बटोरी। शिवकुमार शर्मा ने आवारा हूं, विनोद सैन ने आंसू भरी है, प्रभात अरोड़ा ने जीना यहां मरना यहां, योगेश चतुर्वेदी ने सुहानी चांदनी रातें, नवरत्न पारीक ने चांदी की दीवार ना तोड़ी से कार्यक्रम को नई ऊंचाईयां प्रदान की। वयोवृद्ध हीरालाल दाधीच ने चन्दन सा बदन, चूरू से आये बालकिशन तिवारी ने दुनिया बनाने वाले एवं लोकेश शर्मा ने मैं तो इक ख्वाब हूं से मुकेश को भावभीनी श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक प्रकाशचन्द सोनी, ललित शर्मा, शेर मोहम्मद, रतन पारीक, सीताराम कठातला, पुरूषोतम सोनी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here