राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की स्थानीश् उपशाखा की बैठक अध्यक्ष बनवारीलाल कुल्हरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिलोक कीलका ने नये संशोधित नियमों के तहत शिक्षकों का वेतन स्थिरीकरण करवाने व शिक्षकों, प्रबोधकों का मेडीक्लेम कार्ड, एस.आई नम्बर, बॉण्ड, मिड डे मील, जनगणना, आर्थिक गणना आदि के उपार्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में इन्द्राज करने की मांग की। बैठक के बाद एबीइइओ सुरजाराम डाबरिया को आठ सूत्री मांगपत्र सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में मंत्री कमल मीणा, संगठन मंत्री पवन मीणा, संयोजक रामकुमार मीणा, जिला संगठन मंत्री भादूराम मेघवाल, संघर्ष समिति के संयोजक श्रीराम गोदारा, उपाध्यक्ष रेवन्त मेघवाल, भंवरलाल पाण्डर, अशोक अत्री, शिशपाल दैया, अशोक मेघवाल, महेन्द्र फिड़ोदा, देवकीनन्दन शर्मा, याकूब खान, सुनील किलानियां, बलदेव ढ़ाका सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।