आरसीआई ने गाड़े सफलता के झण्डे

RCI

महानगरों से बेहतरीन परिणाम देकर शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहे सुजानगढ़ के आरसीआई ने जेईई की मुख्य प्रवेश परीक्षा में सफलता के झंडे गाड़ते हुए अपना परचम फहराया है। स्थानीय पैट्रोल पम्प तिराहे पर स्थित रॉयल कैरियर इन्स्टीट्यूट के 16 विद्यार्थियों ने जेईई की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 10 विद्यार्थियों ने अपने साथ इन्टीट्यूट व सुजानगढ़ कस्बे को गौरवान्वित किया है।

प्रथम वर्ष की इस पहली सफलता पर इन्स्टीट्यूट में छात्रों ने पटाखे चलाकर व मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया तथा जेईई में चयनित विद्यार्थियों के गुलाल लगाकर उन्हे बधाई दी गई। ऑल इण्डिया स्तरीय इस प्रतियोगी परीक्षा में सुजानगढ़ के आरसीआई के उमाशंकर शर्मा सालासर, रामदयाल सिहाग सालासर, नितिन जोशी छापर, विशाल ढ़ाका सुजानगढ़, रजत मील सुजानगढ़, मोहित कलाल लाडनूं, सन्दीप मेघवाल लैड़ी, राजेन्द्र जांगीड़ सुजानगढ़, विवेक जांगीड़ चाड़वास, साजिद गोपालपुरिया सुजानगढ़ ने मुख्य प्रवेश परीक्षा पास कर इतिहास रचा है। सभी छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजन योगेन्द्र वर्मा व के. सी. मीणा और उनकी टीम को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here