पालिका द्वारा निकाले गए गंदे कीचड़ से आमजन परेशान

Dirty-water

एन एच 65 हाइवे बाईपास रोड़ मुख्य बस स्टेण्ड से चांद बास रेलवे फाटक तक रेलवे द्वारा खाई खोद कर डाली गई मिट्टी व पालिका द्वारा निकाला गया गंदा कीचड़ सड़क पर डालकर रास्ता अवरूद्ध करने आमजन परेशान है। गंदा किचड़ हटाने की मांग को अखिल भारतीय किसान सभा के सैकड़ो लोगो ने उपखण्ड अधिकारी को जिला कलक्टर चूरू के नाम एक ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में बताया कि गंदा किचड़ सड़कों पर डालने से वाहनों के आवागमन से पुरी सड़क पर गंदगी फैलने से आस पास रहने वाले लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों से उड़ रही धूल से लोगो को श्वांस लेने में तकलीफ होती है तथा इससे भंयकर लाईलाज बिमारियां फैलने की आंशका बनी हुई है। सुगनाराम रूलाणियां, तिलोक चंद मेघवाल, मोहनलाल मेघवाल, पूनम भार्गव, फौजी खटीक, सोहनलाल, भरतपाल, रामनारायण रूलाणियां, कमल दर्जी, मगलचंद, मो. यूसूब, अशोक, हेमाराम, हरिश सैनी, सागरमल सहित अनेक लोगो ने हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौपकर गंदा किचड़ हटाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here