बालभारती के वार्षिकोत्सव में 360 प्रतिभाओं का सम्मान

Balabharathi

स्थानीय सालासर रोड़ स्थित बाल भारती विद्यापीठ का वार्षिकोत्सव नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा की अध्यक्षता एवं प्रधान नानीदेवी गोदारा के मुख्य आतिथ्य में समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जैन विश्वभारती लाडनूं के जीवन विज्ञान अकादमी के संयुक्त निदेशक ओमप्रकाश सारस्वत तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य रेखाराम गोदारा, पुलिस उप अधीक्षक नितेश आर्य व लक्ष्मणराम खिलेरी थे।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों का स्वागत भागीरथ पचार, नोपाराम मण्डा, प्रधानाचार्य बंशीधर यादव, महेन्द्र देवल, चुनाराम मण्डा, चिमनाराम पचार, शांतिलाल शर्मा, रामलाल चौहान आदि ने माला पहनाकर किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने 360 प्रतिभाओं को प्रशस्तिपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरूस्कृत किया। अतिथियों ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ कन्या भु्रण हत्या पर चिन्ता जाहिर करते इसकी रोकथाम के लिए समाज के सभी महिला एवं पुरूषों से आगे आने का आह्वान किया।

समारोह में छात्र-छात्राओं ने भारत मां के चरणों में प्यारा घर-संसार है, होळियां मं उडे रै गुळाल, सुनो गौर से दुनियां वालों, जल जमना रो पाणी कैंयां ल्याऊ रे रसिया, ओढऩी ओढ़ू तो उड़-उड़ ज्याये, मेहन्दी राची गुजरात, जहां जागा सुवर्ण सवेरा वही देश है मेरा सहित अनेक गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। संचालन पूनम जांगीड़ व निकिता पारीक ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here