कृषि मण्डी का सवा करोड़ लाभ का बजट पारित

Agriculture-Mandi

स्थानीय कृषि उपज मण्डी समिति की साधारण सभा की बैठक अध्यक्ष राजूदेवी ढ़ाका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डी का एक करोड़ 31 लाख 75 हजार रूपये के लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जिप सदस्य पूसाराम गोदारा ने कहा कि कृषि मण्डी किसान एवं व्यापारी के बीच एक सेतू का काम कर रही है। गोदारा ने कहा कि मण्डी को रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ आवश्यक कार्य करने के लिए भी उच्चाधिकारियों एवं कृषि विपणन बोर्ड की स्वीकृति लेनी पड़ती है।

जिससे मण्डी के विकास कार्यों पर नकारात्मक असर होता है। गोदारा ने कहा कि मण्डी सदस्यों का बैठक भत्ता 140 रूपये होने के साथ नगरपालिका के पार्षद के समान मानदेय दिया जाना चाहिये। पूर्व प्रधान ने कृषि कार्य के दौरान जान गंवाने वाले किसान के परिजनों को दी जाने वाली एक लाख रूपये की सहायता राशि को नाकाफी बताते हुए इस बढ़ाकर डेढ़ लाख रूपये किये जाने की पैरवी की। बैठक में मण्डी उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, रामज्योति सांखला, भंवरलाल ढ़ाका, जगदीश सेवदा, सत्यनारायण सांखला, दीपाराम सारण सहित सचिव सुरेन्द्र बांगड़वा उपस्थित थे। बैठक के दौरान राजीव गांधी कृषक सहायता योजना के तहत पांच किसानों एवं उनके आश्रितों को चार लाख रूपये की सहायता राशि के चैक वितरित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here