रविन्द्र सेठिया का सम्मान

स्थानीय बांठिया गेस्ट हॉऊस में समाजसेवी रविन्द्र सेठिया का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए सेठिया ने कहा कि इस सम्मान से मैं अभिभूत हूं। उन्होने कहा कि सुजानगढ़ छोड़कर बैंगलोंर में ईश्वर में आस्था एवं मेहनत पर विश्वास रखकर शुन्य से शुरूआत करने के बाद ईश्वर ने जो कुछ भी मुझे दिया है, उसे मैं अपनी मातृभुमि की सेवा में लगा देना चाहता हुं। सेठिया ने युवाओं से रक्तदान करने का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया में सारा सामान फैक्ट्रियों एवं मिलों में बनता है, लेकिन जीवन रक्षक खुन किसी फैक्ट्री में नहीं बनता है, इसलिए किसी का जीवन बचाने के उद्देश्य से रक्तदान करना चाहिये।

इस अवसर घनश्यामनाथ कच्छावा ने रविन्द्र सेठिया के द्वारा किये गये जनहितार्थ कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेठिया ने छात्रवृति वितरण, रक्तदान शिविर सहित अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में हेमराज डोसी, रामप्रताप सुन्दरिया, कमल फुलफगर, तनसुख लोढ़ा, अशोक बागड़ा मंचासीन थे। रविन्द्र सेठिया का पवन रांकावत, घनश्यामनाथ कच्छावा, विद्याप्रकाश बागरेचा ने साफा बांधकर, माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत इन्द्रचन्द स्वामी, श्यामसुन्दर सोनी, संदीप डोसी ने माला पहनाकर स्वागत किया। धर्मचन्द बागरेचा, राजकुमार सुन्दरिया, अजय चौरडिय़ा, अनिल शर्मा, रमेश पारीक, गोगराज बागरेचा सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। संचालन शिवकुमार तिवाड़ी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here