गर्भस्थ शिशु एवं भु्रण हत्या के रूप में हो रहा है मानव वध

बेटी बचाओ जनजागरण अभियान के तहत गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की स्थानीय शाखा द्वारा पैट्रोल पम्प तिराहे पर स्थित रॉयल केरियर संस्थान में निदेशक योगेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। समिति की महिला सहप्रभारी प्रधानाचार्या कमला पारीक ने सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्भपात भ्रुण हत्या देश के लिए एक बड़ी एवं ज्वलंत समस्या है, जिसके तहत देश में करोड़ों की संख्या में गर्भस्थ शिशु के रूप में मानव वध हो रहा है, जो हमारे लिए भारी कलंक है। इससे लिंगानुपात बिगड़ चूका है। समिति उपाध्यक्ष मांगीलाल पुरोहित ने कहा कि चिकित्सक पैसे के लोभ में कानून का उल्लंघन कर कन्या शिशु की हत्या कर रहे हैं।

समिति अध्यक्ष करणीदान मंत्री ने एमटीपी एक्ट की आड़ में कन्या भु्रण हत्या को प्रोत्साहन मिल रहा है, इसे रोका जाना आवश्यक है। भ्रुण हत्या को ब्रह्महत्या से भी जघन्य पाप बताते हुए करणीदान मंत्री ने कहा कि भ्रुण हत्या महिलाओं में अनेक बिमारियों को जन्म देती है। संस्थान की प्रधानाध्यापिका कविता भागवानी ने भ्रुण हत्या नहीं करने का संकल्प उपस्थित विद्यार्थियों को दिलाया। समिति के नारायण बेदी, इन्द्रचन्द सोनी ने भी विचार व्यक्त किये। निदेशक योगेन्द्र वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here