दधीचि जयन्ति पर 124 प्रतिभाओं का सम्मान

स्थानीय दाधीच समिति प्रांगण श्री महर्षि दधीचि जयन्ति महोत्सव श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रविवार सुबह महर्षि दधीचि की मूर्ति के समक्ष हवन किया गया, तत्पश्चात मूर्ति की पूजा व दूग्धाभिषेक व महा आरती की गई। महोत्सव के मुख्य अतिथि वैद्य त्रिलोकचन्द दाधीच थे, जबकि अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष डा. विजयराज शर्मा ने की। समारोह के विशिष्ट अतिथि रामकुमार दाधीच, मदनलाल दाधीच, कुन्दनमल दाधीच थे। गणेश वन्दना से शुरू हुए कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

समारोह में समाज के 124 होनहार बालक-बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया। समाज के भामाशाहों ने नवनिर्मित हॉल के लिए 10 एसी लगाने की घोषणा भी की। मुख्य अतिथि वैद्य त्रिलोकचन्द दाधीच ने अपने सम्बोधन में बच्चों को अच्छे संस्कार दिये जाने की वकालत करते हुए भारतीय संस्कृति की शिक्षा देने का आह्वान उपस्थितजनों से किया। समारोह के अंत में समिति अध्यक्ष राजकुमार दाधीच ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समिति उपाध्यक्ष हरिशचन्द दाधीच, मंत्री एड. महावीर दाधीच, उपमंत्री चन्द्रशेखर दाधीच, कोषाध्यक्ष मोहनलाल दाधीच, संयोजक कमल दाधीच सहित समाज के अनेक गणमान्यनागरिकगण उपस्थित थे। संचालन विनोद दाधीच व मनीष दाधीच ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here