खानपुर रोड़ स्थित बस्ती का जायजा लेते हुए विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल

क्षेत्रीय विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने खानपुर रोड़ स्थित जलेबी शाह का तकिया का दौरा कर अतिवृष्टी से प्रभावित लोगो के हालात जाने। जमालपुरा की बस्ती चालासी-पच्चास घरो के चहुंओर पानी से घिरे हुए होने से लोगो को होने वाली परेशानी का समाधान करने पहुंचे विधायक ने जिला कलक्टर से बड़ा पम्प सैट लगाकर स्थाई समाधान किया है। एक किलोमीटर की परिधी में पाइप लाईन डालकर पानी का निकास खानपुर की रोही मे किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक के बस्ती के दौरे के दौरान महबुब काजी , उस्मान काजी, आरीफ काजी, जाकीर हुसैन, इलमुद्दीन सहित बस्ती के लोगो ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि पिछले दस दिनो से पानी से घिरे हुए के कारण घरो में निकलना मुश्किल हो रहा है। चार चार फूट पानी होने के कारण नये मकानो में दरारे आ गई है। महबुब काजी ने बताया कि कुछ लोग यहां से पलायन कर अपने रिश्तेदारो के यहां ठहरे हुए है।

आरीफ ने बताया कि अतिवृष्टी के चलते मकान अधिकांश हिस्सा धस गया है ओर पलस्तर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। वह मकान के कई हिस्सो में दरारे आ गई है। विधायक मा.भंवरलाल मेघवाल ने लोगो की समस्या सुनने हुए बताया कि पिछले दिनो मेरे दौरे के दौरान अधिकारियों को निर्देश देकर पानी निकासी के लिए एक पम्प सैट लगा है जबकि यह पानी का निकास पूर्ण रूप से होने व लोगो के हालात खराब होने के कारण शनिवार को मैं स्वयं बड़ा पम्प सैट चूरू से मंगवाकर लगाया है छह इंच की पाइप लाईन के जरिये पानी का निकास किया जायेगा ओर एक दो दिनो में इस बस्ती के हालात सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है। शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी ने पत्रकारो को बताया कि नगरपालिका प्रशासन लापरवाह बना हुआ पालिकाध्यक्ष को अतिवृष्टी से प्रभावित लोगो की सुध लेने का समय उनके पास नही है। अनेक बस्तियों में आज भी पानी भरा हुआ है। जगह जगह गंदगी का ढेर लगा हुआ है। नगरपालिका के पास सब्जीमंडी पर अत्याधिक गंदगी होने से लोगो को सब्जी खरीदने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेघवाल के साथ राधेश्याम अग्रवाल, प्रदीप तोदी, पार्षद बाबूलाल कुलदीप, तहसीलदार मूलचंद लूणिया, पार्षद लालचंद शर्मा, रामावतार मंगलहारा सहित कार्यकर्ता थे।

1 COMMENT

Leave a Reply to sayyed arshad mumbai Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here