दी यंग्स क्बल द्वारा जलवाहिनी के माध्यम से 100 दिन तक संचालित हुआ नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम

स्थानीय समाज सेवी संस्था दी यंग्स क्बल द्वारा जलवाहिनी के माध्यम से 100 दिन तक संचालित हुआ नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम का समापन गुरूवार को हुआ। योजना के प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि 1 अप्रेल से शुरू कर पुनीत प्रकल्प द्वारा 618 टेकर्स द्वारा नगर के गौशाला, प्याऊ, पशुओं की खेली, वृक्षो तथा अप्र्याप्त जल आपूर्ति वाले गली-मौहल्लो में नि:शुल्क जल सेवा की गई। जिसका गुरूवार को बरसात होने के साथ ही समापन किया गया। इस योजना में पूनमचंद मदनलाल छाबड़ा, सीताराम कांकाणी, रामनिवास पारीक, श्रीकृष्ण कुमार सारड़ा, कमला सिंघी कन्हैयालाल , राजकुमार प्रदीप कुमार सरावगी, बहादुरमल अशोककुमार सेठिया, भागीरथ चांडक, देवीप्रसाद , गोपाल सारड़ा , राजमल पाटनी चेरिटेबल ट्रस्ट तथा पी एम छाबड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकता का योगदान रहा। योजना के सफल क्रियान्वयन में क्लब के निर्मल कुमार भूतोडिय़ा, महावीर प्रसाद मीरणका, रतनलाल शर्मा ने सक्रिय भागीदारी का निर्वाह किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here