सुजानगढ के ग्राम कल्याणसर में अधूरी पड़ी सड़क व विभाग द्वारा लगाया गया बोर्ड

निकटवर्ती ग्राम कल्याणसर फांटा से दो किलोमीटर स्वीकृत सड़क के अधूरे पड़े कार्यो एवं सड़क में अनियमिताएं बरतने की शिकायत ग्रामवासियो ने अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग से की है। ग्रामीणो ने इस संवाददाता को बताया कि कल्याणसर से कल्याणसर फांटा दो किलोमीटर तक सड़क निर्माण कार्य का नागरिक सूचना बोर्ड पर पूर्ण अवधि की तिथि 29 फरवरी 2012 को देखते ही ग्रामीणो में हलचल हुई जबकि यह सड़क अभी भी अधूरी पड़ी हुई है। इस सड़क पर गड्डे , कंकरीट से पूरा रास्ता अवरूद्ध होने से लोगो के आवागमन में बाधित बना हुआ है। ग्रामीणो ने विभाग को दिये गये पत्र में आरोप लगाया है कि सड़क का निर्माण अटका हुआ है ओर सड़क निर्माण में धांधली बरती जा रही है। इस सड़क के लिए स्वीकृत 50 लाख रूपये है कार्य आदेश 33 लाख 76 हजार 429 रूपये के आदेश जारी किये गये है। शिकायत करने वालो में पूर्व सरपंच मुकनाराम आचरा, उपसरपंच मनसुख लाल स्वामी, पूर्व उपसरपंच बंशीलाल नाई, गोपालराम खिचड़, भंवरदास स्वामी, नथुदास स्वामी, छैलूसिह, खेमसिह, मुकैश स्वामी, रेवन्तदास सहित अनेक लोगो ने ज्ञापन में हस्ताक्षर किये है। ग्रामीणो ने यह भी उल्लेख किया है कि उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र करवाया जाये ओर ठेकेदार की अगर अनियमिताएं व धांधली पाये जाने पर कार्यवाही की जाये।

इनका कहना:-
उक्त सड़क संबंधित शिकायत आपके पास जो आई है वह सड़क फिलहाल अधूरी है उक्त सड़क का निर्माण पुन: शीघ्र शुरू करवाया जायेगा। इस संबंध में संबंधित ठेकेदार को नोटिश भी भेजा गया है।
बाबूलाल वर्मा, सहायक अभियंता सा.नि.विभाग बीदासर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here