पूर्व पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी को एक पत्र लिखा

भारतीय जनता पाटी के पूर्व पार्षद राजेन्द्र गिडिय़ा ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी को एक पत्र प्रेषित कर पिछले दिनों पदाधिकारियों द्वारा दिये गये इस्तिफो पर कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब चंद कटारिया की जन जागरण यात्रा को लेकर उपजे विवाद के चलते स्थानीय स्तर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने पदों से इस्तिफे देने पर कार्यवाही किये जाना अति आवश्यक है।

इस्तिफे देने वालों में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, जिला अध्यक्ष बंसत शर्मा, जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी सहित कई पदाधिकारियों के नाम समाचार पत्रों में प्रकाशित हुऐ थे। उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना पार्टी हित में जरूरी है। गिडिया ने पत्र में यह भी लिखा है कि जिन पदाधिकारियों द्वारा इस्तिफे का नाटक कर जो पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है एवं सदस्य अभियान को भी असफल करने की कोशिश की गई थी ऐसे पदाधिकारियों पर कार्यवाही होनी ही चाहिए ताकी इस प्रकार की घटना की पुर्नरावृति नही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here