सर्राफा एसोशियान के बैनर तले एक विशाल जुलुस निकाला गया

भारत सरकार द्वारा सोने के कारोबार पर कस्टम ड्युटी व एक्साईज ड्युटी लगाने के विराध में सुजानगढ़ सर्राफा एसोशियान के बैनर तले एक विशाल जुलुस निकाला गया। अगुणा बाजार स्थित मैढ़ स्वर्णकार भवन से जुलुस रवाना होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होता हुआ स्वर्णकार सभा भवन पंहुचा। जुलुस में केन्द्र सरकार व वित्तमंत्री के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। सभा भवन पंहुचकर जुलुस एक आम सभा में परिवर्तित हो गया।

सभा को सम्बोधित करते हुए स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश डांवर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा कस्टम ड्युटी व एक्साईज ड्युटी हमारे उपर थोपी गई है। जिसका सम्पूर्ण स्वर्णकार समाज अंत तक विरोध करेगा। संयोजक शिवकुमार मौसूण ने कहा कि सरकार इस काले कानून के लागु होने पर स्वर्णकार बंधुओ का कारोबार समाप्त हो जायेगा। इस कानून के लागु होते ही इंसपेक्टर राज हो जायेगा जिससे लाखो लोग बेरोजगार हो जायेंगे। सभा को एसोशियसन अध्यक्ष मुरलीमनोहर कठातला, भागीरथ कड़ेल, बजरंग जोड़ा, नवीन कड़ेल, राजेश भामा, दिनेश अग्रोया, चन्दनमल डांवर, पवन सोनी, अनिल धुपड़, छापर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश सोनी, जसवन्तगढ़ के हेमराज बामलवा आदि ने सम्बोधित किया। सभा में निर्णय लिया गया कि कल मंगलवार को गॉंधी चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रहेगा। स्वर्णकार बंधुओ के व्यापारिक प्रतिष्ठान अनिश्चित काल के लिए बंद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here