सालासर के चिकित्सालय में सुविधाओं के लिए चिकित्सा मंत्री ने दिये दस लाख

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुर्रूमियां ने सालासर बालाजी का आर्शीवाद लेकर चूरू जिले के अपने दौरे को प्रारम्भ किया। सालासर बालाजी के धोक लगाकर व पूजा-अर्चना कर चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में अमन-चैन व खुशहाली की प्रार्थना बालाजी महाराज से की। चिकित्सा मंत्री के साथ स्थानीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, पूर्व प्रधान पूसाराम गोदारा, युवा कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र जिला अध्यक्ष भागीरथ डूकिया, विनोद देराश्री, शोभासर सरपंच लक्ष्मीनारायण मेघवाल, त्रिलोकसिंह राव, जिप सदस्य लक्ष्मीनारायण स्वामी, देवकीनन्दन पुजारी, विजय पुजारी, सत्यप्रकाश पुजारी, पूर्व कृषि उपज मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, रमेश राव, निकेश पुजारी, रामचन्द्र गोदारा, जितेन्द्र पुजारी, जीतमल शर्मा, भगवानाराम शर्मा, गुलाब नबी, रामूराम राव सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया व बालाजी का साहित्य भेंट किया।

बालाजी के दर्शनों के बाद चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां ने सालासर के राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कक्ष, आपातकालीन कक्ष, आऊटडोर, साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी ने चिकित्सा मंत्री से चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने, एक्सरे मशीन लगवाने की मांग की। ग्रामिणों ने चिकित्सा मंत्री से चिकित्सकों के पूरे समय ड्यूटी नहीं करने की शिकायत की।

जिस पर चिकित्सा मंत्री ने चिकित्सकों को पूरे समय ड्यूटी करने के निर्देश दिये तथा लापरवाही करने पर कार्यवाही करने के निर्देश सीएमएचओ डा. अजय चौधरी को दिये। चिकित्सा मंत्री ने सालासर के चिकित्सालय में एक्स रे मशीन, सैल काऊण्टर, सैलनाईजर, कॉलसेन्टर एवं आपातकालीन सुविधाओं के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीणा, थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, चिकित्सालय प्रभारी डा. महेन्द्र गंगावत, डा. मनीष शर्मा, डा. राहूल गुप्ता, डा. बबीता गोस्वामी भी उपस्थित थे।

इससे पूर्व चूरू जिले की सीमा पर चूरू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के नेतृत्व में पूर्व कृषि मण्डी अध्यक्ष सुरजाराम ढ़ाका, पूर्व सरपंच हरिराम प्रजापत, पीथाराम प्रजापत, युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ डूकिया, मदन खां ने स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here