सीए की परीक्षा पास कर सुजानगढ़ का नाम पुरे देश में रोशन कर दिया

सुजानगढ़ के एक छात्र जिसके स्पाइनल कार्ड में गड़बड़ी हैं जिसके कारण वो चल फिर नहीं सकता फिर भी सीए की परीक्षा वो भी अछे अंको से पास कर सुजानगढ़ का नाम पुरे देश में रोशन कर दिया हैं । सुजानगढ़ के नया बाजार में रहने वाला लाटा परिवार जो अब आदर्श कॉलोनी धनबाद में शिवप्रकाश लाटा अपनी पत्नी सरिता लाटा और अपने बच्चो के साथ रह रहा हैं ।

लाटा जी का छोटा बेटा ऋषि जिसके हाथ-पैर जन्म से ही काम नहीं करते हैं उसे कुछ भी काम करने के लिए सहारे की जरुरत होती हैं लेकिन उसने अपनी इन सभी कमियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया ।  ऋषि ने अपने बुलंद होंसले और अपनी प्रतिभा के बल पर प्रथम बार में ही सीए की परीक्षा पास कर ली । ऋषि ने परीक्षा में राईटर का सहारा लिया था ।

ऋषि अपने स्कूल के दिनों में भी हमेशा 80 % से अधिक अंक प्राप्त किये हैं । आईसीएआइ धनबाद बेंच वर्ष 2010 में 168 छात्रो में से 11 को सफलता मिली थी जिसमे ऋषि दुसरे स्थान पर था । ऋषि की इच्छा थी की वो सीए बने और देश की सेवा करे और उसने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल कर लिया हैं ।

5 COMMENTS

  1. मैँ हरि शंकर लाटा 47वर्ष को यह जानकर बहुत खुशी हुई कि ऋषि ने एक ही बार मेँ CA पास कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।मैँने अपनी23वर्ष की सेवा7राज्योँ मेँ की है (जिसमेँ जनवरी1990से लेकर अप्रेल1994तक धनबाद मेँ भी रहा हूँ) तथा अभी कार्यरत हूँ ,अपनी सेवा के दौरान अनेकोँ लाटा परिवारोँ से मिला व अनुभव किया कि लाटा परिवार के बच्चे प्रतिभा के धनी होते हैँ,ईश्वर आप को और सफलता प्रदान करे।
    आशिर्वाद

  2. Well Done Rishi ,Congratulation and all the best for your bright future.

    Yours

    Jugal Kishor Lata
    Sujangarh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here