आयोजित इण्डिया हैल्थ केयर अवार्ड 2011 में साकेत हॉस्पिटल को बेस्ट हॉस्पिटल अवार्ड

कस्बे के युवा चिकित्सक डॉ. प्रवीण मंगलूनिया के जयपुर स्थित साकेत हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में राजस्थान का नाम रोशन किया है। गत दिनों दिल्ली में आयोजित इण्डिया हैल्थ केयर अवार्ड 2011 में साकेत हॉस्पिटल को बेस्ट हॉस्पिटल इन जनरल सर्विसेज-नोन मेट्रो नार्थ के पुरूस्कार से नवाजा गया है।

दिल्ली के ताज होटल में सीएनबीसी टीवी 18 एवं आईसीआई लोम्बार्ड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के 4000 हॉस्पिटल में से साकेत हॉस्पिटल का चयन होने पर भारत सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुदीप बन्दोपाद्याय ने हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. मंगलूनिया को इण्डिया हैल्थ केयर अवार्ड 2011 ट्राफी प्रदान की।

डॉ. ईश मुन्जाल ने बताया की इस अवार्ड की ज्यूरी में केवल होण्डा एमडी फाइजर लि., डी जी शाह सेकेट्री जनरल इंडियन फार्मास्यूटिकल एलाइन्स, डॉ. एस. के. सरीन डायरेक्टर मेडिकल काउन्सिल ऑफ इण्डिया, बैदीष ए. एमडी जानसन एण्ड जानसन, डॉ रमा कान्त पाण्डा वाइस चैयरमेन एक्शन हार्ट हॉस्पिटल उपस्थित थे।

डॉ. मंगलूनिया के इण्डिया हैल्थ केयर अवार्ड 2011 प्राप्त कर सुजानगढ़ का नाम गौरवान्वित करने पर पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन, चूरू जिला अग्रवाल सम्मेलन एवं स्थानीय श्रीअग्रवाल सम्मेलन के पदाधिकायों सहित कस्बे की अनेक सामाजिक संस्थाओं के प्रबुध नागरिको ने बधाई देते हुये इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here