सर्द हवाओं ने लोगों को ठिठूरने पर मजबूर कर दिया

गत दो तीन दिनों से चल रही सर्द हवाओं में शनिवार को आई तेजी ने लोगों को ठिठूरने पर मजबूर कर दिया। सर्द हवाओं के कारण लोगों ने गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिये और सुबह के समय होटलों एवं बस स्टैण्ड पर तथा चाय की थडिय़ों पर अलाव तापते लोग नजर आने लगे हैं।सर्द हवाओं के कारण सूर्यदेव का तेज भी फीका लगने लगा है। सर्दी के मौसम में गजक, मुंगफली की बिक्री में बढ़ोतरी होने लगी है।

सर्दी से केसे बचा जाये सर्दी लगने पर प्राकृतिक इलाज करे जैसे सोंठयुक्त चाय, अदरक-लहसुन, चिकन सूप आदि का सेवन करे । ओँषधिओं वाली चाय पीने से गले की खिचखिच में से आराम मिलता हैं । कालीमिर्च, जायफल, लोंग, अदरक  आदि दल कर बने गई चाय सर्दी जुखाम से आराम मिलता हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here