15 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

कृषि उपज मंडी चुनावों के लिए तय नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को भाजपा व कांग्रेस समर्थित १५ प्रत्याशियों ने रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
जिप सदस्य पूसाराम गोदारा के नेतृत्व में वार्ड एक के लिए कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राजूदेवी पत्नी भंवरलाल जाट, सुगनी उर्फ सुगणी पत्नी पेमाराम मीणा, वार्ड तीन से सुगनाराम पुत्र खेताराम मेघवाल, वार्ड चार के लिए लिछमा पत्नी दीपाराम जाट, वार्ड पांच के लिए लिछमा उर्फ लक्ष्मीदेवी पत्नी लक्ष्मीनारायण उर्फ लिक्ष्मण जाट, वार्ड छह के लिए गिरधारीसिंह पुत्र रूघसिंह रावणा राजपूत व वार्ड सात के लिए प्रदीप तोदी पुत्र भगवती प्रसाद तोदी ने अपने पर्चे दाखिल किए। इस अवसर पर पंस प्रधान नानीदेवी गोदारा, निवर्तमान मंडी अध्यक्ष सुरजाराम ढाका, पूर्व जिला प्रमुख भंवरलाल पुजारी, कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री इदरीश गौरी सहित पार्टी के अनेक लोग उपस्थित थे।

इसी क्रम में पूर्व खनिज राज्य मंत्री खेमाराम मेघवाल के नेतृत्व में वार्ड एक के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी रामचंद्र पुत्र लिछमणराम जाट व मोहनराम पुत्र कानाराम सुथार, वार्ड चार के लिए पाना देवी उर्फपन्नादेवी भोभरिया, वार्ड पांच के लिए अयोध्या पत्नी केशुदास स्वामी, वार्ड छह के लिए बजरंगलाल पुत्र आशाराम जाट व जगदीश पुत्र जीवणराम जाट व वार्ड सात के लिए भीकमचंद शर्मा पुत्र सरदारमल व मांगीलाल पुत्र रामरिख अग्रवाल ने चुनाव रिटर्निंग अधिकारी चिमनलाल मीणा के समक्ष अपने नामांकन दाखिल करवाए। इस अवसर पर भाजपा के प्रहलाद जाखड़, जिला महामंत्री बुद्धिप्रकाश सोनी, एससीएसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गणेश मंडावरिया, भाजयुमो नगर अध्यक्ष हेमराम माली, सुभाष ढाका, शैलेंद्र लाटा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सादुलपुर. मंडी चुनाव को लेकर नामांकन भरने के अंतिम दिन मंगलवार दोपहर तीन बजे तक कुल 35 जनों ने नामांकन दाखित किए हैं। चुनाव रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार मंगलवार को १४ जनों ने सुबह 11 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल किए। उन्होंने बताया कि व्यापारी वर्ग से सरोज पत्नी रामकुमार गोयल तारानगर, रमेश पुत्र महावीर तारानगर, पुरुषोत्तम पुत्र सीताराम सादुलपुर तथा वार्ड एक से कृष्ण पुत्र अमीलाल लाखलाण, बलवंत पुत्र चत्तरसिंह रामसरा, रामप्यारी पत्नी चत्तरसिंह रामसरा, बोबदी पत्नी गंगाविशन तांबाखेड़ी, वार्ड दो से गुलजारी मीणा लिलकी, वार्ड तीन से किरण पत्नी सतवीर जसवंतपुरा, मन्नी देवी पत्नी रामस्वरूपश

रड़वा, अनिता पत्नी भूपसिंह रड़वा तथा वार्ड चार से संतोष पत्नी बशेषरलाल बुढ़ावास, कमला पत्नी जयसिंह बेवड़ तथा सरोज पत्नी राजेंद्र बेवड़ ने नामांकन दाखिल किए।याचिका के अंतिम निर्णय के अध्यधीन होंगे मंडी चुनाव चूरू. कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव उच्च न्यायालय में दायर डीबी सिविल रिट पिटिशन सत्यवीर डूकिया बनाम राज्य सरकार व अन्य के अंतिम निर्णय के अध्याधीन होंगे। उच्च न्यायालय ने याचिका पर दिए अंतरिम निर्णय द्वारा यह निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी विकास एस भाले ने बताया कि याचिका में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं का आरक्षण 33 प्रतिशत के स्थान पर 50 प्रतिशत किए जाने के अधिसूचना व इसकी पालना में जारी आदेश की वैधानिकता को चुनौती दी गई थी। कृषि विपणन निदेशालय ने सभी जिला कलक्टर्स को इस रिट पिटिशन के अंतिम निर्णय के अध्यधीन चुनाव कराने के लिए निर्देशित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here