शिक्षामंत्री ने पानी व बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक ली

सुजानगढ.: शिक्षामंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने अपने आवास जय निवास पर पानी-बिजली के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें शिक्षामंत्री ने अधिकारियों से पानी-बिजली की सप्लाई की को सुचारू करने तथा पूरी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये। मा. भंवरलाल ने भीमसर में टंकियों को जोङने के निर्देश दिये। बैठक में जलदाय विभाग के अधिकारियों ने मंगलुणा, सेठों की ढाणी, आदि स्कीमों से लोगों द्वारा केबल काट कर ले जाने की शिकायत करते हुए शिक्षा मंत्री को बताया कि इस बारे में नेछवा थाने में रिपोर्ट दी हुई है, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर रही है। इस पर शिक्षामंत्री ने सीकर पुलिस अधीक्षक से फोन वार्ता कर केबल काटकर ले जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार केबल चोरी का एक मामला लाडनूँ थाने में दर्ज होने के बाद भी लाडनूँ पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं किये जाने की शिकायत अधिकारियों ने की। जिस पर लाडनूँ सीआई से बात कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश शिक्षामंत्री ने दिये।
शिक्षामंत्री ने कहा कि जनता की समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जावे। बैठक में पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य पूसाराम गोदारा, प्रदीप तोदी, रामवतार शर्मा, नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता इदरीश गौरी, पूर्व पार्षद लालचन्द शर्मा, शंकर स्वामी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता जे. आर. नायक, मोहनलाल कंवल, आर.के.जाटव, बिजली विभाग के एइएन जसवन्तसिंह तथा मनीराम उपस्थित थे।

4 COMMENTS

  1. Ye master bhanwarlal shikha mantari kab se hogaya ,inko to hata diya gaya tha na.kaya yar tum log bhi news padhte hi nai ki kaya likh rahe ho.Jo bhi masterji ne likh kardiya wo wesa ka wesa upload kardete ho.

  2. Ye 2 sal purani news abhi tak udhar kaya kar rai hai.news paper ko Dustbin bana kar rakha hai.1 month purani news ko to hata diya karo ya fir koi date wise search provide karo.

Leave a Reply to zishaan bhati Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here